मंदिर दर्शन करके घर लौट रहे थे, परिवार के 8 लोगो की सड़क हादसे में मौत

0
बीकानेर बुलेटिन



जिले में खाटूश्याम के दर्शन करके वापस अपने घर लौट श्रृद्वालुओं की जीप को मंगलवार देर रात जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बनास पुलिया के समीप तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे कार सवार आठ लोगों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी लोग मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के जीरापुर गांव निवासी थे और एक ही परिवार के हैं। मृतकों में चार पुरुष, दो महिलायें और दो बच्चे शामिल हैं।

टोंक पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-12 पर टोंक जिला मुख्यालय से करीब 1 किलोमीटर दूर हादसा हुआ। ये लोग रात करीब 9.30 बजे खाटूश्यामजी से रवाना हुये थे। रास्ते में टोंक के पास एक पुलिया पर श्रद्धालुओं की इस जीप को पीछे से आ रहे ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे जीप पुलिया की दीवार और ट्रेलर के बीच में फंस गई।

रात को इस हादसे की सूचना पर पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर सभी को अस्पताल भिजवाया और राजमार्ग पर लंबा जाम खुलवाया। इस हादसे के बाद ट्रेलर का चालक और परिचालक मौके से फरार हो गये।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*