गणतंत्र दिवस के मौके पर कीकाणी व्यास चौक स्तिथ साफे वालो कि गली में गणतंत्र समारोह का आयोजन धूमधाम से मानाया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि युवा उद्यमी राहुल व्यास ने ध्वजा रोहण करते हुवे देश मे अमन चैन ओर शांति की कामना करते हुवे अहिंसा और एकता की शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम के दौरान मौहल्ले वासियो द्वारा देशभक्ति गीतो की प्रस्तुतियां दी गई।कार्यक्रम मे रविकांत व्यास, तुषार व्यास, अनुरुद्ध पुरोहित, शौर्य पुरोहित, शिवम हर्ष, माधव पुरोहित द्वारा नाटक के माध्यम से स्वस्छ भारत के लिए आमजन को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम से पूर्व नंदनी, शिवानी, नीलिमा और गुंजन ने रंगोली बनाई।
कार्यक्रम में पवन व्यास एवं लोकेश ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान करते हुवे कहा कि कोरोना की वैक्सीन को लेकर हो रही अफवाहों से हम सब को दूर रहते हुवे अब भी हमे सतर्क रहना होगा। इस मौके पर शालू,शुभम, शिवम,विजय व्यास, प्रेम पुरोहित आदि लोग मौजूद थे।