बीकानेर ,21 जनवरी-भारतीय सिंन्धु सभा बीकानेर की ओर से हेमू कालाणी सर्किल व्यास कालोनी बीकानेर में सिंन्ध के सपूत शहीद हेमू कालाणी के 78वे बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि व दीपांजलि कार्यक्रम मान सिंह मामनानी,श्याम जी आहूजा झामन लाल गजरा(पार्षद) , हसानन्द मंगवानी की अध्यक्षता में रखा गया । इसके अलावा महादेव बालानी अनिल डेमबला महेंद्र लोकवाणी ने हेमू कालाणी का जीवन बलिदान पर प्रकाश डाला । टीकम पारवानी, लक्ष्मण किशनानी , लालचंद तुलस्यानी ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। पुष्पांजलि दीपांजलि कार्यक्रम में महेश आहूजा,जितेंद्र शर्मा गणेश सदारनगाणी, सुरेश केसवानी के कुमार आहूजा ने पुष्पांजलि अर्पित की। सिंन्धु सभा अध्य्क्ष किशन सदारनगाणी ने को 19 वर्षीय शहीद हेमू कालाणी के जीवन बलिदान पर प्रकाश डाला ।
शहीद हेमू कालाणी के 78वे बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि व दीपांजलि कार्यक्रम
January 22, 2021
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags