घर से नाबालिग को उठाकर ले जाने और गैंगरेप करने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध मेंं पीडि़ता के परिजनों ने मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना हनुमानगढ़ के नोहर की हैं। जहां पर सोनड़ी गांव में कई आरोपियों ने घर से नाबालिग को उठा कर ले गए और गैंगरेप किया। गैंगरेप के बाद आरोपियेां ने पीडि़ता को सोनड़ी गांव के चौगान में लावारिस हालात में फेंक कर चले गए। जिसके बाद ग्रामीणों को इसकी खबर लगी तो परिजनों मुकदमा दर्ज करवाया हैं। जिसकी जांच नोहर एसएचओ महेन्द्र सिंह को सौंपी गयी हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी हैं।