नयाशहर पुलिस ने 11 युवकों को गिरफ्तार किया। वहीं नाबालिग को निरुद्ध भी किया। श्रीगंगानगर के जैतसर थाने में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी मामले में वांछित मुक्ताप्रसाद निवासी 29 वर्षीय मनोज सोनी पुत्र भागीरथ सोनी को दबोच लिया। यह कार्रवाई चौकी इंचार्ज उनि सुरेंद्र कुमार ने की। आरोपी मनोज को जैतसर पुलिस टीम लेने आने वाली है, जिसे उनके सुपुर्द किया जाएगा।
वहीं पूगल रोड़ पर हुए गिरीराज हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को शरण देने वाले नाबालिग को भी थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण की टीम ने दस्तयाब कर लिया। नाबालिग मुरलीधर कॉलोनी का है।
वहीं नयाशहर थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों से पर्ची सट्टा कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से कुल 1590 रूपए बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सर्वोदय बस्ती निवासी मूलचंद पुत्र हुक्माराम मेघवाल, कुचीलपुरा निवासी महबूब अली पुत्र नूर मुहम्मद व सर्वोदय बस्ती निवासी अश्पाक मुहम्मद पुत्र नूर मुहम्मद के रूप में हुई है।
इसके अतिरिक्त आवारागर्दी करते सात युवकों को भी धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर पाबंद करवाया गया। आवारा युवकों की पहचान हीरालाल मेघवाल, मदनलाल मेघवाल, मोहम्मद अली, रहमान आलम, हसन अली, सद्दाम हुसैन व सुनील कुमार नायक के रूप में हुई है।
उल्लेखनीय है कि एसपी प्रीति चंद्रा ने अपराधों पर लगाम लगाने हेतु चाक चौबंद रहकर कार्य करने के निर्देश दे दिए हैं।