पुलिस थाना पांचू क्षेत्र में नशा मुक्त अभियान (ऑपरेशन प्रहार) के तहत की गई कार्यवाही 01 मुल्जिम अवैध शराब सहित गिरफ्तार। आरोपी के कब्जे से 57 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त।
जिला पुलिस अधीक्षक महोदया बीकानेर के अपराध गोष्ठी में दिये गये निर्देशों की पालना में व नशा मुक्त अभियान (ऑपरेशन प्रहार) के तहत सीओ नोखा के सुपरविजन में बुधवार को सुरेश कुमार एचसी 204 मय ओमप्रकाश कानि 1564 , शंकरलाल कानि 325 द्वारा शख्स रतनसिंह पुत्र कालूसिंह जाति राजपूत उम्र 30 वर्ष निवासी नाथूसर पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर से नाथूसर की रोही में कुल 57 पव्वे अवैध देशी शराब जप्त कर मुल्जिम रतनसिंह को गिरफ्तार किया गया।