गंगाशहर में लूट की वारदात हुई है। घटना महावीर चौक के समीप भंसाली भवन के सामने वाली गली की है। नई लाइन निवासी संपत्त लाल सांड जैन बीकानेर काम से लौटे थे। गली में एंटर करते ही पीछे से दो मोटरसाइकिओं पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने रास्ता रोका और संपत्त लाल की पीठ पर लाठी से वार किया। इसके बाद बदमाशों ने मोटरसाइकिल में टंगा थैला छीना और ले भागे।
सूचना पर गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान चारण मय टीम मौके पर पहुंचे। संपत्तलाल ने बताया कि उनके थैले में कुछ पैसे व हिसाब के कागजात थे।
गंगाशहर में हुई लूट की वारदात के बाद पुलिस चप्पे चप्पे के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना के वक्त अंधेरा होने की वजह से कोई साफ सुथरा फुटेज नहीं मिल पाया है। महावीर चौक के समीप स्थित घटना स्थल से पेट्रोल पंप के दोनों रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
अनुमान है कि आरोपियों द्वारा संपत्त सांड का पीछा किया जा रहा था। वे कोटगेट स्थित कटले से निकलकर गंगाशहर पहुंचे थे। अनुमान है कि आरोपी कटला क्षेत्र अथवा बीच रास्ते से ही पीछा कर रहे होंगे। गनीमत रही कि लूटे गए थैले में केवल जरूरी कागजात ही थे, वहीं आरोपियों ने लाठी पीठ पर ही मारी।
गंगाशहर में घटना को लेकर भय व आक्रोश व्याप्त है। शाम करीब सात बजे जब चहल पहल रहती है उस वक्त भी बदमाशों द्वारा लूट करना सवाल खड़े करता है।