बीकानेर, 26 दिसम्बर। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर शनिवार को राजस्व तहसीलदार सुमन शर्मा ने देशनोक में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
तहसीदार ने देशनोक पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर की गई शिकायतों के मद्देनजर निरीक्षण किया और कहा कि नगर पालिका देशनोक से अतिक्रमणांे के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैै। चिन्हित अतिक्रमणों को हटाने के लिए नगर पालिका प्रशासन को निर्देश दिए जायेंगे। इस दौरान नायब तहसीलदार कैलाशदान चारण भी उनके साथ थेे।