भदोरिया संभाग अध्यक्ष मनोनीत

0

 


बीकानेर@ बीकानेर सम्भाग के हर प्रकार के वाहनों के चालकों में अपार खुशी का माहोल आज देखने को मिला जब यह पता चला कि बीकानेर के वरिष्ठ समाज सेवी,रक्त दाता,गरीबों के मददगार ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया को भाजपा के घटक दल तथा भाजपा से मान्यता प्राप्त संगठन भरतीय जनता मजदूर वाहन चालक महासंघ राजस्थान के बीकानेर सम्भाग के संभाग अद्यक्ष चुने गये हैं,ज्ञात हो कि भदौरिया अपने सेवा के द्वारा गरीबों,लाचारौ,जरूरत मंदों की हर संभव मदद के लिए चौबीशों घन्टे निशुल्क निश्वार्थ सेवा प्रदान करने के लिये जाने जाते हैं उनकी इन्ही सेवा को देखते हुये महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री भवानी शंकर व्यास के द्वारा भदौरिया को महासंघ का बीकानेर सम्भाग अद्यक्ष चुना गया है आज प्राप्त पत्र के अनुसार जब भदौरिया को यह जिम्मेदारी सौंपी गई तो उनको बधाई देने वालों का तान्ता लग गया ज्ञात हो कि यह महासंघ सभी प्रकार के वाहन चालक आदी के लिए उनकी समश्यओं के लिए सरकार प्रसाशन से  लड़कर हर संभव मदद के लिए मदद करने के लिये संघर्स करता है संघ के द्वारा सभी सम्मानित वाहन चालक लोगों को सेवा प्रदान करने के लिए अपने मोबाइल नंबर 9414368077 प्रकाशित किये हैं ताकी जरूरत मन्द लोग अपनी समस्या संगठन तक पहूंचा सकते हैं भदौरिया को बधाई देने वालों में ऐडवोकेट गिरिराज सिंह् भाटी,अनिल बिश्नोई,संजय बिश्नोई,जितेन्द्र सिंह सेन्सवास,बजरंग सोनी,सूरज सिंह भदौरिया,सुधीर सेन,सलीम भाटी,अनीश भाटी,शिवम सिंह भदौरिया,नेत्र पाल सिंह भदौरिया,विजय गहलोत,आश्विर सिंह काली पहाडी,तनेराव सिंह भाटी,विजय पाल बिश्नोई,ऐडवोकेट अरविंद सिंह सेंगर,जोतेंद्र सिंह सेंगर,चंद्र सिंह भदौरिया,मोहन सिन्धी,ओम सिंह भाटी सहित हजारों की संख्या में लोगों ने खुशी जाहिर की

समाजसेवी और सावधान इंडिया के दिनेश सिंह भदौरिया को बेस्ट ब्लड डोनर्स स्टार ऑफ इंडिया व कर्णधार अवार्ड से सम्मानित किया गया। यूथ वल्र्ड सोसियल मंच ऑफ इंडिया द्वारा यह सम्मान भदौरिया को दिया गया हैं। उल्लेखनीय है कि भदौरिया अपने 56 साल के जीवन काल में 3000 से अधिक लावारिय शवों का अंतिम संस्कार करा चुके हैं। समाजसेवी भदौरिया अब तक 4600 से अधिक लापता लोगों को अपने परिजनों से मिला चुके हैं। इतना ही नही अब तक भदौरिया 118 बार रक्तदान कर लोगों की जान बचा चुके हैं।

ेरेड एण्ड व्हाइट बहादुरी पुरष्कार विजेता,राष्ट्रपति अवार्डी,17देशों के राष्टीय अध्यक्ष से सम्मानित,नेपाल के राष्ट्रपति से सम्मानित अब तक 1100 से अधिक अवार्ड,सम्मान,उपाधियों से सम्मानित हो चुके हैं। भदौरिया को आज यूथ वल्र्ड सोसिअल मंच की ओर से राष्टीय प्रमुख बी.एस.राजपुरोहित के द्वारा शाल,श्री फल,मैडल,शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। मंच की निदेशक ने बताया कि मंच के राष्टीय पेनल के द्वारा लिये निर्णय के अनुसार भदौरिया को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।

भदौरिया को सम्मान मिलने पर मध्यप्रदेश के भिंड जिले के वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद सिंह भदौरिया,सुरेन्द्र सिंह कुशवाह,उम्मेद सिंह कुशवाह,एडवोकेट राजकुमार सिंह कुशवाहा,टिल्लू सिंह तोमर,अमन सिंह भदौरिया कनावर,सत्य भान सिंह भदौरिया, एडवोकेट गिरिराज सिंह भाटी,अनिल बिश्नोई,बजरंग सोनी,सलीम भाटी,अनीश बागवान,हिन्दू युवा वाहिनी के सूरज सिंह भदौरिया,शिवोम सिंह भदौरिया,वन्दे गौ मातरम मंच केधर्मेंद्र सारश्वत,आसविर सिंह शेखावत,तनेराव सिंह भाटी,विजय पाल बिश्नोई आदि ने बधाईयां दी हैं।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*