बीकानेर@ मारपीट कर रूपए छीनने के मामले में पुलिस ने एक ओर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। नापासर पुलिस ने करीब ढाई महीने पुराने मामले में आज यह कार्रवाई की हैं। पुलिस ने आज मुख्य आरोपी ओर साजिशकर्ता रामस्वरूप पुत्र अर्जुनराम जाट निवासी गुंसाईसर को गिरफ्तार किया हैं।
जिसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया हैं। आरोपी रामस्वरूप जो कि आदतन अपराधी है और हिस्ट्रीशीटर भी हैं।
उल्लेखनीय है कि 30 सितम्बर को प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि बीती रात को कुछ लोग मुह पर कपड़ा बांधे हुए आए और प्रार्थी को ढाणी में जाने से पहले ही रास्ता रोककर मारपीट की। इस दौरान आरोपियों प्रार्थी को लाठियों से मारपीट करते हुए करीब 20 हजार रूपए भी छीन लिए। पुलिस ने इस मामले में पूर्व में भी 7 आरोपियों को गिरफ्तार जेल भिजवा चुकी हैं।