बीकानेर@मोटर साइकिल में अपनी रौब और रूतबा अलग दिखाने के लिए लगाए जाने वाले पटाखों पर आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 बाइको को जब्त किया हैं।
यह कार्रवाई व्यास कॉलोनी पुलिस ने की हैं। पुलिस ने टीम का गठन कर थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर कार्रवाई करते हुए रॉयल इनफील्ड आरजे-19-बीएच-0353 थाने के सामने से,चलाना हॉस्पीटल के सामने से बुलेट आरजे-07- एसडब्ल्यु-3468, कृष्णा हॉस्पीटल के सामने से बुलेट आरजे-07-सीएस-3801 व चलाना हॉस्पीटल के सामने से एक और बाइक बुलेट आरजे-07- एसजे-7867 को जब्त किया हैं। यह कार्रवाई व्यास कॉलोनी पुलिस ने थानाधिकारी राणीदान, मांगुराम,आनन्द मिश्रा,विनोद कुमार ने की।