बीकानेर@ फैक्ट्री मालिक द्वारा बालश्रम करवाने का मामला सामन आया हैं। इस सम्बंध में गंगाशहर थाने में न्यू राजस्थान टाईल्स के फैक्ट्री मालिक आनन्द छींपा निवासी पांच नम्बर रोड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैं। फैक्टी मालिक पर आरोप है कि अपनी टाईल्स फैक्ट्री में बाल श्रम करवाया जा रहा था। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालक को फैक्टी से छुडवाया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।