बीकानेर@साल का आखिरी दिन जहां इस वर्ष की सर्वाधिक कोरोना रिपोर्ट चर्चा में रही। वही आज यह साल जाते-जाते बीकानेर को करोना रिपोर्ट में संक्रमित मरीजों की संख्या शुन्य दे गया। यह बहुत बड़ी और अच्छी खबर बीकानेर वासियों के लिए जिसमें आमजन के साथ-साथ प्रशासन मेडिकल स्टाफ पुलिस प्रशासन सभी का कार्य प्रशंसा के योग्य है और आने वाले साल में इसी प्रकार के आंकड़ों की मनोकामना परम पिता परमेश्वर से है। सावधानी रखनी है मास्क पहनना है, सोशल डिस्टेंसिंग रखनी है, सतर्क रहना है यह तभी संभव हो पाएगा सभी को आज की कोरोना रिपोर्ट 890 सैंपल में से शुन्य आने पर बधाई बीबीटी टाइम्स की ओर से।