बीकानेर:- नाराज युवा गांव में पानी की टंकी पर चढ़े

0

 


कड़कड़ाती ठंड में भी ग्रामीण इलाकों में नागरिक पेयजल आपूर्ति के संकट से त्रस्त है और कहीं सुनवाई नहीं होने से आहत है। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड से मात्र 21 किलोमीटर दूरी पर स्थित गांव रिड़ी के लिए अधिकारियों ने जवाब दिया गांव है कहां? इसे खासे नाराज युवा गांव में पानी की टंकी पर चढ़ गए है और टंकी के नीचे ग्रामीण लगातार जमा हो रहे है। गांव रिड़ी में ये युवा गांव पेयजल आपूर्ति के लिए गांव के आक्रोशित है और समाधान नहीं किए जाने तक नहीं उतरने की बात कह रहे है। गांव के युवा तुलछीराम जाखड़, पुरनाथ सिद्ध, ओमप्रकाश जाखड़, नंदराम, बलराम, करणाराम, आरएलपी रिड़ी अध्यक्ष मनोज टंकी पर चढें है व पानी की व्यवस्था नहीं होने तक नहीं उतरने की घोषणा की है। सभी युवाओं ने टाइम्स को बताया कि गांव में एक माह से पानी नहीं आ रहा है और आर्थिक मंदी के इस दौर में परिवार के लिए पानी की व्यवस्था करें या राशन लेकर आएं। ये युवा निजी काम धंधे से जुड़ें है और सात सौ रूपए में टैंकर से पानी खरीद खरीद कर परेशान हो गए है। आरएलपी से जुड़े मनोज ने बताया कि प्रशासन को बार बार सूचना करने पर भी सुनवाई नहीं हो रही है और गांव में 6 में से मात्र 2 ट्यूबवैल चालू अवस्था में है जिससे कई इलाके बिना पानी बैठे है। गांव में आवारा पशु पानी को तरस है और ग्रामीण पानी के लिए हैरान हो गए है। टंकी के नीचे ग्रामीण पहुंच रहें है और उपस्थित ग्रामीणों ने तुरंत समाधान की मांग की है। इन युवाओं ने इस जनसमस्या का समाधान नहीं किए जाने तक या कोई अनहोनी होने पर प्रशासन को जिम्मेदार ठहराने की बात कहते हुए नीचे नहीं उतरने का ऐलान किया है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*