बीकानेर@ नाबालिग लड़की को कार में ले जाकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए समीर पुत्र ईसब उर्फ युसूफ उम्र 26 निवासी घडसीसर चुरू को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने घटना के समय उपयोग में ली गयी कार को भी जब्त कर लिया हैं।
आरोपी से पूछताछ जारी हैं। उल्लेखनीय है कि पीडिता के पिता ने रिपोर्ट देते हुए बताया था कि उसकी बेटी घर के आगे टहल रही थी। इसी दोरान आरोपी युवक आ धमका और मोबाइल नम्बर पूछने के बहाने से पीडिता को अपने पास बुलाया और कार में जबरदस्ता बिठारकर गाड़ी को लॉक कर लिया । जिसके बाद आरोपी ने थोड़ी दूर ले जाकर कार में ही लड़की के साथ बलात्कार किया।