बीकानेर। पीबीएम के समक्ष आरंभ की गई जनहितार्थ माँ रोटी बैंक सेवा को 4 वर्ष पूर्ण हो गये। रविवार को इस अनूठी जनसेवा के चतुर्थ स्थापना समारोह में कोरोना एडवाईजरी के अनुसार करीब 300 जरूरतमंदों को प्रचंड शीत से बचने के लिए कंबल एवं प्रतिदिन की भाँति सम्मान सहित भोजन सेवा प्रदान की गई। मो. इक़बाल समाज सेवी जीव रक्षक जिनकी कड़ी मेहनत से आरंभ यह भोजन सेवा चतुर्थ पायदान सेआगे बढ़ चली है ने बताया कि रविवार को सर्व धर्म गुरु, प्रशासनिक अधिकारियों व समाज सेवियों के हाथों कंबल सेवा दी गई। इस अवसर पर बलविन्दर सिंह, मौलाना मो.इरशाद, पुलिस अधिकारी धर्म पूनिया, सोहनलाल विश्नोई, सुनीता तनेजा, अबरार पंवार, डॉ. परमेन्द्र सिरोही, जावेद मिर्जा, रामरतन धारणिया, सुरेश कुमार मारवा, रीता भल्ला, रमेश केसवानी, मो. आरिफ भाटी, राजकमल विश्नोई ने जरूरत मन्दों को कंबल सेवा दी। इस अवसर पर मो. इकबाल ने घोषणा की कि 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अब इस सेवा में कैंसर से पीडि़तों के लिये भी नि:शुल्क रजाई, पथरना चारपाई सेवा प्रदान की जायेगी। इससे पूर्व अतिथियों ने मो. इकबाल का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।