बीकानेर@ घर के आगे से बाइक चोरी करने के मामले में सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आज जांच अधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व में प्रोडेक्शन वारंट के तहत जगदीश पुत्र ओमप्रकाश नायक उम्र 22 निवासी चूने भट्टे के पास व गोविंद पुत्र पप्पुराम नायक उम्र 20 निवासी चूने भट्टे के पास को गिरफ्तार किया हैं। दोनो आरोपियों से पूछताछ जारी हैं। आने वाले दिनों में इन चोरों से चोरी की अन्य वारदातों से भी पर्दा उठने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि 22 दिसम्बर को प्रार्थी ने रिपोर्ट देते हुए बताया था कि 21 दिसम्बर को उसके घर के आगे से बाइक चोरी हो गयी है।