बीकानेर। जिले के गजनेर थाना क्षेत्र के चानी गांव में देर रात्रि एक ट्रक हाईटेंशन विद्युत चारों की चपेट में आ गया। इस घटना में ट्रक जलकर राख हो गया और जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। गजनेर थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि ट्रक में मिट्टी भरी हुई थी और मिट्टी खाली करते समय ट्रक का पिछला हिस्सा तारों से टकरा गया। मामले की सूचना पर गजनेर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहीं कुछ देर बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम में ड्राइवर ओलिवर नानक, फायरमैन राकेश कुमार, प्रेम रतन पुरोहित, प्रकाश पारीक ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। मृतक की शिनाख्त कोटड़ी निवासी शंकरलाल पुत्र प्रेमाराम मोड के रूप में हुई है। शव को अस्पताल में रखवाया गया है।