दिनदहाड़े बाइक से जा रहे सेल्समैन से 13 लाख रुपए के लूट

0

 


श्रीगंगानगर। शहर को मंगलवार को दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की वारदात हुई है। यहां कार से आए बदमाशों ने बाइक से जा रहे सेल्समैन से 13 लाख रुपए लूट लिए। सेल्समैन ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बुलेट के छर्रे लेने लगने से वहां से गुजर रही एक महिला राहगीर घायल हो गई।वारदात सुबह करीब 11 बजे वृद्ध आश्रम रोड की है। यहां एक कंपनी का सेल्समैन बाइक से गुजर रहा था। तभी अचानक एक कार उसके सामने आकर रुक गई। कार से निकले बदमाशों ने हथियार दिखाकर सेल्समैन से बैग छीनने की कोशिश की। जब सेल्समैन से इसका विरोध किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिसके छर्रे रास्ते पर जा रही एक महिला को लग गए। इसके बाद डरे सेल्समैन ने रुपए से भरा बैग बदमाशों को दे दिया। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत आसपास लगी दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है। वारदात में इस्तेमाल गाड़ी बलेनो बताई जा रही है। लेकिन जब प्रत्यक्षदशियों ने पुलिस को गाड़ी का नंबर बताया तो वह वैगन-आर को निकला। ऐसे में शक है कि बदमाशों ने चोरी की गाड़ी का इस्तेमाल करके वारदात को अंजाम दिया है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*