बीकानेर@ बीकानेर में कोरोना के ग्राफ में लगातार गिरावट जारी है, जँहा आज मंगलवार को आई रिपोर्ट में 18 नए पॉजिटिव रिपोर्ट मरीज सांमने आये है । जिसकी पुष्टि सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने करते हुवे बताया कि आज 1172 सेम्पल में से 18 पॉजिटिव नए रिपोर्ट हुवे है ।