बीकानेर। अवैध डोडा पोस्त की तस्करी करने के वांछित तीन आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया हैं। गजनेर थाना पुलिस ने आज एक पुराने मामले में यह कार्रवाई की हैं। पुलिस ने आज साहब राम पुत्र रमेश कुमार बावरी उम्र 28 निवासी हनुमानगढ़,बलवंत सिंह पुत्र भगत सिंह रायसिख उम्र 32 निवासी हनुमानगढ़,राकेश पुत्र सेाहनलाल बावरी उम्र 20 निवासी हनुमानगढ़ को गिरफ्तार किया हैं। विदित रहे कि 21 नवम्बर को कोलायत थाना टीम द्वारा अवैध रूप से तस्करी किए जा रहे 22 किलो अवैध डोडा-पोस्त पकड़ा था। जिनके साथ पुलिस ने 3 मोटर साइकिले में भी पकड़ी थी। पुलिस ने इस अवैध डोडा पोस्त को जब्त कर तीन अज्ञात लोगों पर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया था। जिनको आज गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी हैं।