बीकानेर@। शहर में इन दिनों बिजली के मीटरों से छेडछाड करने वाले कई गिरोह सक्रिय हैं। शहर में बिजली आपूर्ति करने वाली कम्पनी बीकेईएसएल ने उपभोक्ताओं से ऐसे गिरोह से अपने मीटरों में छेडछाड कराने से बचने की अपील की है। कम्पनी ने लोगों को आगाह किया है कि मीटर में छेडछाड पाए जाने पर उन पर भारी जुर्माना लग सकता है
बीकेईएसएल के सीओओ शान्तनू भट्टाचार्य ने बताया कि शहर में पिछले कुछ दिनों से उपभोक्ताओं से पैसे लेकर बिजली के मीटरों में छेडछाड करने वाले कई गिरोह सक्रिय है इसकी जानकारी मिलने के बाद कम्पनी ने बिजली चोरी रोकने के लिए सतर्कता बढ़ा दी है । उन्होंने उपभोक्ताओं से मीटर से छेडछाड करने वाले गिरोह से बचने की अपील करते हुए आगाह किया है कि सतर्कता अभियान दौरान जिन उपभोक्ताओं के मीटरों में छेडछाड पाई गई तो उनके खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत बिजली चोरी का मामला दर्ज कर जुर्माना लगाया जाएगा। भट्टाचार्य ने लोगों से सर्विस केबिल काटकर बिजली चोरी नही करने की भी अपील की है।सतर्कता अभियान के दौरान ऐसे मामलों को भी पकडा जा रहा है। उन्होंने ईमानदार उपभोक्ताओं से मीटर के साथ छेडछाड कराने वाले उपभोक्ताओं व गिरोह के बारे में जानकारी देने की अपील करते हुए कहा कि बिजली चोरी करने से अन्य उपभोक्ताओं की बिजली की गुणवत्ता प्रभावित होती है और कुछ लोगों के लालच से कई बार उनका नुकसान हो जाता है।