बीकानेर । नयाशहर थाना क्षेत्र के बिनाणी चौक में अब से कुछ देर पहले आग लग गयी। आग लगने से एकबारगी आसपास हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही नया शहर पुलिस मौके पर पहुंच गयी हैं। स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाने के प्रसास जारी हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की लपटें इतनी तेज थी कि करीब एक से दो किलोमीटर दूरी तक धुंआ उठ रहा था। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और दमकल पहुँच गए और करीब एक डेढ़ घण्टे तक मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया।अचानक आग लग जाने से घर में रखे बिजली उपकरण और अन्य सामान जलकर राख हो गया है।फिलहाल किसी भी प्रकार की जनहानि नही हुई है।