बीकानेर, 17 दिसम्बर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने गुरूवार को ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और विद्यालय का औचक निरीक्षण व्यवस्थाआंे जायजा लिया।
मेहता ने दोपहर को शेरूणा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पर पहंुचे और स्वास्थ्य सेवाएं तथा बच्चों को आॅनलाइन दी जा रही शिक्षा के बारे में जानकारी ली। उन्होंने शेरूणा तथा लखासर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान मुख्य मंत्री निःशुल्क दवाओं की उपलब्धता, गर्भवती महिलाओं का टीकारण, संस्थागत प्रसव तथा बच्चों के टीकाकरण के बारे में संबंधित चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाॅफ से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने दोनों की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड-19 के मद्देनजर चिकित्सा व्यवस्था और उपलब्ध दवाओं के बारे में चिकित्सकों से चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जो रोगी गंभीर हो, उसे तत्काल रैफर किया जाए। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देेश दिए कि किसी भी रोगी को बाहर की दवा नहीं लिखी जाए।
मेहता ने कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में तीन रूम का सैट रखने के निर्देश दिए और कहा कि संस्थान में रूम नहीं हो तो स्कूल में वैक्सीनेशन की व्यवस्था की जाए। उन्होंने मौजूदा स्टाॅफ को वैक्सीनेशन प्रशिक्षण दिलाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.एल.मीना और डूंगरगढ़ ब्लाॅक सीएमओ को निर्देश दिए।
मेहता ने ब्लड प्रेसर मशीन को जांचा-जिला कलक्टर ने शेरूणा चिकित्सालय में लेबर रूम, डीडीसी, वार्ड का निरीक्षण किया और बीपी मशीन सही है या नहीं, इसे जांचने के लिए स्वयं के ब्लड प्रेसर की डाॅ. से जंाच करवाई। इस अवसर पर ब्लाॅक सीएमओ संतोष आर्य, डाॅ. दौलत राम व डाॅ. मनीष स्वामी उपस्थित थे।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शेरूणा का निरीक्षण-मेहता ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आॅन लाईन स्माइल कार्यक्रम की प्रगति के बारे में जाना। उन्होंने विद्यार्थियों को वाट्सएप् ग्रुप के जरिये दी जा रही शिक्षा के बारे में विद्यार्थियों के वाट्सएप ग्रुप में गृह कार्य पोट पोलियो का अवलोकन किया। इस दौरान मिड-डे मील के बारे में सूखा राशन वितरण के बारे जानकारी लेने में बताया गया कि पौषाहार का वितरण मई-जून तक ही हुआ है।
इसके बाद पौषाहार की आपूर्ति नहीं हुई है। इस पर जिला कलक्टर ने मौके पर ही जिला रसद अधिकारी ग्रामीण भागूराम मेहला को आज ही वस्तुस्थिति के बारे में रिकार्ड सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ को पौषाहार वितरण की रिकाॅर्ड सहित तलब किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिसिंपल जयश्री चैरसिया ने कोविड काॅल मंे स्टाॅफ की सेवाएं, आॅनलाइन शिक्षा के बारे में फीड बैक दिया। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा हेतराम सारण ने आॅनलाइन पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी आॅन लाइन नहीं है, उन्हें घर जाकर गृह कार्य दिया गया है।