नोखा सहित बीकानेर जिले के लिए बड़ी सौगात - बिहारीलाल बिश्नोई

0

 




बीकानेर@ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी नर राजस्थान राज्य को बड़ी सौगात देते हुवे आज 8500 करोड़ की लागत से 1127 किमी लम्बी 18 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से किया । 

इसी क्रम में 370 करोड़ की लागत से बीकानेर - नागौर राष्ट्रीय राजमार्ग 62 सड़क निर्माण कार्य , नोखा-श्रीबालाजी बायपास, चार आरओबी अलाय, छिला, देशनोक, पलाना निर्माण कार्य का भूमि पूजन वर्चुअल माध्यम से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया । अब तक 25 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है । 


नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुवे कहा कि यह नोखा सहित बीकानेर जिले के लिए बड़ी सौगात है । नागौर -बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग 62 का निर्माण कार्य चल रहा है जो तय समय अवधि से एक वर्ष पूर्व ही काम पूरा होने की संभावना है । नोखा बायपास बनने के बाद भारी वाहन शहर के अंदर नही आएंगे जिससे कस्बेवासियों को फायदा होगा । 



विधायक बिश्नोई ने कहा कि नागौर -बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग 62 का कार्य दो वर्ष पहले ही पूर्ण हो जाता लेकिन निर्माण कार्य करने वाली कंपनी जीवीआर 30 प्रतिशत कार्य करने के बाद वितीय स्थिति बिगड़ने के बाद निर्माण कार्य अटक गया था । इसके बाद जनवरी 2019 से सितम्बर 2019 तक 9 मीटिंगों के बाद 108 करोड़ में पुरानी कंपनी जीवीआर का वन टाइम सेटलमेंट कर आगे के कार्य के लिए रास्ते खोले गए । इस दौरान माननीय नितिन गडकरी जी एवं मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी नेशनल हाईवे, मुख्य अभियंता क्षेत्रीय कार्यालय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, (MORTH) जयपुर,  एडीजी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, (MORTH) का पूरा सहयोग रहा । फिर दुबारा केंद्र सरकार ने इपीसी मोड पर टेंडर प्रकिया कर काम शुरू करवाया है ।  


इस वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत, श्री अर्जुनराम मेघवाल, श्री कैलाश चौधरी उपस्थित रहे । 


विधायक बिश्नोई ने कहा कि रणजीतपुरा से ओसिया राज्य राजमार्ग 87 A की हालत बहुत खराब है जो नोखा विधानसभा में मोखा-जयसिंहदेसर मगरा से शुरू होकर जांगलू-पांचू- रोड़ा-कक्कू होते हुवे सारुण्डा तक है । इसके लिए केंद्रीय सड़क निधि (CRF) के तहत सुदृढ़ीकरण व चोड़ाईकरण के प्रस्ताव केंद्र सरकार को भिजवाए है जो जल्द ही स्वीकृत होने की उम्मीद है । इसके अलावा बीकानेर से जसरासर राज्य राजमार्ग 20 बी की भी हालात खराब है के सुदृढ़ीकरण व चौडाईकरण के प्रस्ताव केंद्र सरकार को भिजवाए है । जो जल्द ही स्वीकृत होने की उम्मीद है ।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*