जयपुर@ राजस्थान में चाहे दिसंबर में कोरोना केस आ रहे हो लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस को हल्के में नहीं लेने के लिए चेताया है। गहलोत ने राजस्थान की जनता को अपने ट्विटर अकाउंट से एक सन्देश देकर वायरस के नए वर्जन के प्रति सचेत रहने के लिए कहा है।
गहलोत ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट कर लिखा है की कोरोना वायरस का जो नया वर्जन VUI पहले से 70 प्रतिशत ज्यादा तेजी से फैलता है। ब्रिटेन के बाद ये अब ऑस्ट्रिया, फ्रांस, बेल्जियम समेत यूरोप के कई देशों में फैल रहा है, जहां नये वायरस के कई केस मिले हैं। उन्होंने आमजन से सतर्क रहने और किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने के निर्देश देते हुए हमेशा मास्क पहनने के लिए कहा है। उन्होंने कोताही बरतने पर इसके गंभीर परिणाम आने की भी चेतावनी दी हैं।