बीकानेर@ वेडिंग प्रीमियर लीग 4 जनवरी से शुरू होने जा रही हैं। जो कि 12 जनवरी तक चलेगी। इस लीग में डीजे,टैंट, कैटरिंग,लाइट वालों के साथ-साथ इंवेट वाले समूह बनाकर आपसी प्रेम भाईचारे के साथ किक्रेट प्रतियोगिता खेलेगें। इस लीग में करीब 12 टीमें भाग लेगी और मैत्रीपूर्ण मैच खेले जाएगें। यह लीग दूसरे वर्ष होने जा रही हैं। वेंडिग प्रीमियर लीग का एक उद्देश्य यह भी है कि कोरोना काल में आर्थिक व मानसिक परेशानी से निजात पाना भी हैं। जिसका ये एक अच्छा तरीका भी हैं। मैत्रीपूर्ण किक्रेट से मस्ती के साथ साथ कुछ परेशानियों से भी निजात मिलेगी।