जिले के 33 और राजस्व गांवों में खुलेंगे ई मित्र केंद्र, शिक्षित बेरोजगार कर सकेंगे आवेदन

0

 


बीकानेर, 28 दिसम्बर। जिले की विभिन्न पंचायत समितियों के 33 और राजस्व गांवों में ई मित्र सेंटर खोले जाएंगे। इसके लिए शिक्षित बेरोजगार आवेदन कर सकते हैं।

  सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों को सरकारी सुविधाएं प्रदान करने के लिए विभिन्न पंचायत समितियों में 1000 से अधिक आबादी वाले राजस्व गांवों में ई मित्र केंद्र खोलने के लिए विभाग द्वारा मंजूरी दी जाएगी। ई मित्र केंद्र का आवेदन करने वाले शिक्षित बेरोजगार जिनके पास अपना कंप्यूटर सिस्टम स्कैनर प्रिंटर आदि की व्यवस्था होना आवश्यक है।

इन राजस्व गांवों हेतु किया जा सकेगा आवेदन

राठौड़ ने बताया कि बज्जू खालसा पंचायत समिति के गोगडियावाला, बीकानेर पंचायत समिति के जगदेव वाला, खीचिया, सवाईसर और भेरूखेरा में आवेदन किया जा सकता है। खाजूवाला पंचायत समिति के 2 केडब्ल्यूएम , 5 के जे डी , 31 के वाई डी, 1 ए एल एम, 7 पी एच एम, 6 बीबीसी , 39 के जे डी, 280के जे डी, 14 केपीडी , 12 के जे डी , तथा 17 के जेडीए, लूणकरणसर पंचायत समिति के शोभोलाई और दुलमेरा स्टेशन, नोखा पंचायत समिति के भोम मैयासर, दुर्गापुरा ,दासनूं और गोविंद नगर में आवेदन किया जा सकता है, उन्होंने बताया कि पांचू पंचायत समिति के तोलियासर, मुंजासर, रासीसर तालरिया, पूगल पंचायत समिति के रानीसर, सूरासर और 1 एसएलडी तथा श्री डूंगरगढ़ पंचायत समिति के भोजास और नोसरिया में ई-मित्र केंद्र करने के लिए आवेदन किया जा सकता है।


संयुक्त निदेशक ने बताया कि ई मित्र केंद्र पर जाति, मूल निवास, आय सहित विभिन्न प्रमाण पत्र आवेदन करने से लेकर जारी करने तथा पानी, बिजली जमा करने के साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित आवेदन करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के पंचायत समिति पर स्थित कार्यालय में संपर्क कर ई मित्र केंद्र खोलने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली जा सकती है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*