बीकानेर। बीकानेर की देशनोक पुलिस ने देशी हथियार के साथ घूम रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया है। अब इस पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। ऑपरेशन हंटर के तहत हो रही कार्रवाई में बीकानेर जिले के लगभग सभी थानों में ऐसी गिरफ्तारियां हो रही है।
बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि देशनोक पुलिस ने पलाना गांव की रोही में हथियार के साथ घूम रहे हड़मानाराम को गिरफ्तार किया है। हड़माना राम से देशी पिस्टल भी बरामद कर ली गई है। साथ ही तीन जिंदा कारतूस भी उसके कब्जे से मिले हैं। देशनोक थानाधिकारी रुपाराम के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। हड़मानाराम के साथ ही अब अन्य युवकों पर भी पुलिस की नजर है। ऑपरेशन हंटर के तहत हथियार लेकर घूम रहे युवकों व गैंगस्टरों के साथ संबंध रखने वाले युवाओं पर खास नजर रखी गई है। इन युवाओं के सोशल मीडिया एकाउंट पर भी पूरी नजर है ताकि किसी भी गतिविधि को अंजाम देने के साथ ही गिरफ्तार किया जा सके।