बीकानेर। तलवार के दम पर लूट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई गंगाशहर पुलिस ने की है। पुलिस ने 19 फरवरी को परिवादिया राधिका कच्छावा द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में की है। परिवादिया ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि 18 फरवरी को आरोपी गोविंद माली उसके घर में घुस आया और तलवार के दम पर मोटर साईकिल व रुपए लूट कर ले गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और गोविंद उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से लूटी हुई बाइक बरामद कर ली गयी है। पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रही है।।