नयाशहर थाना पुलिस ने ऑटो ड्राइवर के साथ हुई लूट का 24 घंटे में खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों नशे के आदी हैं और नशे की खरीद के लिए ही उन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया था। एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 8 अप्रैल को दूध सप्लाई करने के बाद कैश कलेक्शन कर लौट रहे ऑटो ड्राइवर सोनू के साथ सर्वोदय बस्ती में लूट की घटना संबंधी रिपोर्ट नयाशहर थाने में दर्ज हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इसमें दो आरोपी थैला लेकर भागते दिखाई दे रहे थे।
पुलिस की स्पेशल टीम ने शनिवार को सर्वोदय बस्ती निवासी समीर पुत्र शफीक मोहम्मद तथा समीर दीन पुत्र रहसूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने नशे की खरीद के लिए ऑटो ड्राइवर का थैला लूटा था। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से लूटी गई राशि की बरामदगी होनी शेष है। दोनों आरोपी प्रवेश चौहान उर्फ परमेश्वर माली, अरमान अली, विजय मेघवाल, नबी, शोहेब, असगर, साहिल पठान आदि गैंग के सदस्य हैं। थाने के एएसआई सुरेश कुमार, हेड कांस्टेबल नरेश सिंह, कांस्टेबल धर्माराम तथा विजय ने शनिवार को लूट के आरोपियों को गिरफ्तार किया।