बीकानेर स्थापना दिवस पर देखेंगे अलग रंग, झूमे बीकानेर का टीजर लॉन्च, पोस्टर का हुआ विमोचन

0
बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 8 अप्रैल। बीकानेर स्थापना दिवस के अवसर पर राम फिल्म प्रोडक्शन द्वारा तैयार वीडियो एल्बम झूमे बीकानेर का टीजर शनिवार को लांच हुआ। साथ ही इसके पोस्टर का विमोचन भी किया गया। प्रोडक्शन के रामप्रताप पाणेचा ने बताया कि बीकानेर की बहुरंगी संस्कृति, यहां की परंपराओं और बेहतरीन स्थापत्य कला से आमजन को रूबरू करवाने के उद्देश्य से यह गीत तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके फिल्मांकन के दौरान परकोटे की समृद्ध विरासत का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि फिल्मांकन की नवीन तकनीकों का प्रयोग करते हुए इसे प्रभावी बनाया गया है।

गाने को अपनी आवाज देने वाले गायक विशाल सिंह भाटी ने बताया कि 16 अप्रैल को जिला उद्योग कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस वीडियो फिल्म को लांच किया जाएगा। इस दौरान जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य, गोपाल जोशी, सुनील शर्मा, आरजे मयूर और दीपिका सिंह भाटी मौजूद रहे।






Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*