बीकानेर। जिले के लूणकरनसर कस्बे में शनिवार शाम से लापता युवक का शव आज रविवार सुबह ट्रेन की पटरियों पर कटा हुआ मिला है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना के बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव स्थानीय अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने मर्ग दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। ये पता लगाया जा रहा है कि युवक ने सुसाइड किया है या फिर कोई और घटनाक्रम है।
टाइगर फोर्स के अध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़ के अनुसार उन्हें रविवार को सुबह सूचना मिली थी कि बिजली बोर्ड के सामने रेल पटरियों पर युवक का शव बिखरा पड़ा है। मौके पर पुलिस के साथ पहुंचे और शव को एकत्रित कर एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। पटरियों पर मिले मोबाइल से मृतक की पहचान बनवारी कुकणा उम्र 26 वर्ष निवासी धीरेरा के रूप में हुई है।
आढ़त की दुकान करता था
ये युवक वर्षों से अनाज मंडी में मुनीम का काम करता था और उन्होंने 15-20 दिन पहले ही अनाज मंडी में आढ़त की दुकान की थी। दुकान अभी काम की गति पकड़ ही रही थी कि उसने ये कदम उठा लिया।
दोस्त के यहां गया था
शनिवार शाम को दोस्त के कमरे पर गया था। वहां से अचानक बिना बताए बाहर चला गया तो उन्होंने इधर उधर तलाश भी की लेकिन कोई पता नहीं चला। रात एक बजे तक मोबाइल चालू था। उसके बाद मोबाइल बंद आने लगा। संभवतः रात्रि में किसी ट्रेन से कटा है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।