बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में दो महिलाओं के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में गली नं. 12 धोबी तलाई रहने वाले मोहम्मद अयुब खान पुत्र अब्दुल गनी खां ने नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि गली नं. 12 चौक हाल गली नं. 11 निवासी समीर पुत्र जाफर अहमद ने उसकी पत्नी व उसके भाई की पत्नी के साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 323, 341, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।