पुलिस पर ड्राइवर के साथ मारपीट करने का आरोप

0
बीकानेर बुलेटिन



नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों पर ड्राइवर के साथ मारपीट करने की सूचना मिली है। घटना पूगल रोड़ तिराहे की है। पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्होने ड्राइवर के साथ मारपीट की है। ड्राइवर ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों ने सीधे ही उसके साथ मारपीट की। जब इसकी सूचना अन्य ड्राइवरों को लगी तो मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। ड्राइवर पक्ष ने आरोप लगाया है कि नया शहर पुलिस के दो कांस्टेबलों ने हमारे साथी के साथ मारपीट की।

कांस्टेबलो पर आरोप है कि मारपीट की और गाड़ी सीज करने लगे। जब विवाद बढ़ा तो पुलिसकर्मियों ने सीज नहीं की। ड्राइवरों ने कहा कि हमारे साथी के पास मोबाइल में सभी दस्तोवज थे लेकिन पुलिसकर्मियों ने बात नहीं सुनी और थप्पड़ मारी जो कि इनका अधिकार नहीं है। उनका कहना है कि अगर ड्राइवर और गाड़ी के दस्तावेज पूरे नहीं थे तो चालान किया जा सकता था लेकिन पुलिसकर्मियों ने बदतमीजी करते हुए मारपीट की। जिस पर ड्राइवरों ने पूगल तिराहे पर हंगामा कर दिया। इस दौरान ड्राइवरों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए दोनो कांस्टेबलों को संस्पेड़ करने की मांग की है। ड्राइवरों का कहना है कि हमारी मांगे नही मानी जाती है तो हम रास्ता जाम करेंगे।

वहीं इस सम्बंध में नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि पुलिसकर्मियों और ड्राइवर के बीच चालान को लेकर भ्रम की स्थिति बन गयी थी । जिसके चलते हंगामा हुआ। थानाधिकारी ने बताया कि इस सम्बंध में ड्राइवरों को सुबह बुलाया है और बात करेंगे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*