बीकानेर। ठेकेदारी प्रथा जानलेवा साबित हो रही है। ठेकेदार के अन्तर्गत काम करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा कवच नहीं मिलने से काम करते वक्त करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मामला नाल थानान्तर्गत स्वरुपदेसर गांव स्थित जीएसएस का है। जहां ठेकेदार के अन्तर्गत कार्यरत युवक जयमलसर निवासी नन्दूराम (25) पुत्र नत्थूराम बीती रात जीएसएस पर काम कर रहा था। जहां करंट लगने से दूराम की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस को परिजनों की ओर से रिपोर्ट का इंतजार है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।