बीकानेर। ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना सेरुणा थाना क्षेत्र के रेलवे लाईन दुलचासर की है। जहां 28 मार्च को दुलचासर निवासी चुन्नीलाल (47) पुत्र अन्नाराम नायक रेलवे लाईन क्रॉस करते समय रेल की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई मोटाराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसका भाई चुन्नीलाल पिछले करीब पांच-छह वर्षों से मानसिक रूप से बीमार था । पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।