बीकानेर। शहर में दिनोंदिन आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को घर के आगे खेल रहे ढाई वर्षीय बच्चों को आवारा कुत्तों ने काट लिया। बच्चे की हालत नाजुक है। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती किया गया है। पीबीएम से मिली जानकारी के अनुसार आर्मी एरिया क्षेत्र में शुक्रवार शाम को ढाई वर्षीय अविनाश घर के आगे खेल रहा था। तभी आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों ने बच्चे का पेट व फेंफड़ों पर गहरे घाव कर दिए। बच्चे के रोने पर परिजन व अन्य लोग बचाने दौड़े। बच्चे को कुत्तों से छुड़वाकर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। ट्रोमा सेंटर के चिकित्सक के मुताबिक बच्चे के पेट व अन्य जगहों पर गहरे घाव हुए हैं। चिकित्सकों ने इमरजेंसी में ऑपरेशन कर टांके लगा दिए हैं। बच्चे को आईसीयू में भर्ती रखा गया है।
बज्जू में बच्चे का हाथ खाया
बज्जू गांव में शुक्रवार को घर की बाखळ में खेल रहे चार वर्षीय शिवम पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्चे के हाथ को बुरी तरह जख्मी कर दिया। बच्चे को परिजन पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लाए, जहां उसका उपचार कर घर भेज दिया गया।