बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में बीती रात ट्रैन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक यह युवक अपने खेत से घर लौट रहा था। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया। मृतक शंकर मेघवाल है। जो कि बीती रात खेत में काम करने के बाद रात को घर लौट रहा था। रास्ते में ट्रेन की पटरियां पार करते हुए पत्थर से ठोकर लगी और वह पटरियों पर गिर गया। वह वापस संभाल पाता उस से पहले ही वहां ट्रेन आ गई और मौके पर ही ट्रेन से कट कर उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई सहीराम ने मर्ग दर्ज करवाई है।