बंगीय गुर्जरगौड़ समाज कोलकाता के आराध्य अक्षपाद न्याय शास्र प्रणेता महर्षि गौतम जयन्ती महोत्सव बङी घुमघाम से मनाया गया सचिव राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि गौतम जयन्ती के शुभ अवसर पर विशाल प्रभात फेरी शोभा यात्रा समाज के गणमान्य सदस्यो के द्वारा श्री गौतम मन्दिर से बङाबजार के विभिन्न अचंलो से गुजरती हुई अहिल्या आंगन भवन मालापाड़ा मे यात्रा समापन हूई एवं विशेष बीकानेर समाज गौतम सेवा ट्रस्ट के कैलेण्डर की प्रति का लोकार्पण कोलकाता मे किया गया और समाज के सदस्यों को वितरण किया गया समाज के सैकङो संखया मे भक्त नाचते गाते हुए मीठे मीठे सुरीले भजनो की अमृत वर्षा की गई एवं गौतम जी के रथ पर पुष्प वर्षा विभिन्न जगहो पर समाज के बनघूओ द्वारा कि गई और जगह जगह पानी, जुस, ठंडाई की सेवा दी गई ।
अध्यक्ष आसकरण बच्छ ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया एवं सयोजको के अथक प्रयास से सफल आयोजन के लिए सराहना की गौतम सेवा संस्थान के चेयरमैन रामअवतार शर्मा ने विशेष संस्था पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम सुरावत ,अध्यक्ष आसकरण बच्चछ, रमेश जाजङा की पानी जुस ठंडाई की उत्तम सेवा के लिए भरपूर प्रशंसा की एवं समाज के गणमान्य सदस्यो की विशेष उपस्थिति रही गणेश जोशी (इशरू),भंवर लाल बचछ,ओम प्रकाश उपाध्याय, बृज मोहन जाजङा, राधेश्याम पंचारिया,वासुदेव सांखी, गोरधन सुरावत, भवानी शंकर उपाध्याय चंपा लाल पंचारिया , हंस राज उपाध्याय श्याम पहिवाल, , मदन उपाध्याय, रेवंत पंचारिया, प्रेम जोशी, अनशुमान जोशी, दिपक जोशी, महावीर पंचारिया,भगवान सुरावत, पवन जोशी, शिव जाजड़ा, दिनेश उपाध्याय, हङमान बच्चछ, श्रवण उपाध्याय आदि