बीकानेर। जिले में अपराध लगातार बढ रह है आये दिन शहर में फायरिंग लूट चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही है। गुरुवार शाम को कोतवाली थाना इलाके में उस समय हडक़ंप मच गया जब एक कार का कांच तोडकऱ कोई अज्ञात व्यक्ति कार में रखा बैग पार कर ले गया। जानकारी मिली है कि बैेग में हजारों रुपये थे। बताया जा रहा है युवक सार्दुल स्कूल के सामने साडिय़ों की दुकान के अंदर खरीददारी करने आये थे इसी दौरान उनकी कार सडक़ पर खड़ी थी। जब वह वापस आये देखा कार का कांच टूटा हुआ था और उसमें रखा रुपये से भरा बैग पार था।