बीकानेर। जिले के महाजन पुलिस थाने ने देर रात को एक पिकअप को बीयर से भरी पकड़ी। महाजन सीआई अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी के निर्देशानुसार सभी वाहनों की जांच की जा रही है इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी तभी तेजगति से एक पिकअप आई जिस पर पुलिस को शक होने पर उसकी जांच की गई तो उसमें अवैध रूप से बीयर भरी हुई थी। जिसको जब्त कर लिया है। यह पूरी कार्रवाही लूणकरनसर सीओ नोपाराम भाखर के निर्देशन में हुई।