अगर आपकी भी कार-बाइक हुई है चोरी तो पाँच मोटरसाइकिल 8 वाहन जब्त, दो गिरफ्तार, देखे सूची

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में लगातार वाहन चोरी की वारदाते तेजी के साथ बढ़ रही है। जिसके चलते आमजन खौफ में है। इसको लेकर आज बज्जू पुलिस ने थानाधिकारी राकेश स्वामी के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की है। थानाधिकारी राकेश स्वामी ने आईजी बीकानेर और एसपी बीकानेर के निर्देशों पर यह कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने 19 मार्च को परिवादी नरेन्द्र प्रकाश द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में कार्रवाई की है।

प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसकी बोलेरो गाड़ी जलदाय विभाग बज्जू में खड़ी थी। जो कि कोई अज्ञात चोर ले गया। जिस पर पुलिस टीम ने मामले में जांच शुरू की और संदिग्धों को ट्रेस आउट किया गया। जिसके बाद पुलिस टीम ने जांच के दौरान चुतराराम विश्रोई और राकेश विश्रोई को
गिरफ्तार किया। जिनसे पुछताछ में प्रार्थी की गाड़ी के साथ कई और चोरी के वाहने भी मिले।

थानाधिकारी राकेश स्वामी ने बताया कि चोरों के पास से 8 गाडिय़ां मिली है जो कि चोरी की है। जिनमें बिना नम्बर की एल्टो, आरजे-15 नम्बर की बोलेरो कैंपर, जोधपुर नम्बर की मोटर साइकिल प्रेशन प्रो, बीकानेर नम्बर की दो प्लसर मिली है चोरों के पास से पुलिस ने जोधपुर नम्बर की दो बाइक भी बरामद की है। आरोपियों से पुछताछ जारी है। जिनसे पुछताछ में कई खुलासे हो सकते है।




Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*