बीकानेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आदेशों का असर अब दिखने लगा है। बीकानेर में शाम होते ही जाम झलकाने वालों पर पिछले कई दिनों से लगातार कार्यवाही जारी है। पुलिस ने अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई करते हुए आज पूगल रोड सब्जी मंडी के कृष्णा पेट्रोल पंप के पास लगभग 30 जनो से अधिक को दबोचा है। आज कुछ देर पहले कृष्णा पेट्रोल पंप के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब सीओ सदर शालिनी बजाज के नेतृत्व में शराब के ठेके के आसपास बने आहतों में पुलिस का एक्शन देखने को मिला। शराब ठेका के पास बैठकर शराब पीने वालों और उत्पात मचाने वाले लगभग 30 जनों पुलिस ने दबोचा है। सीओ सदर शालिनी बजाज के नेतृत्व में यह कार्यवाही कृष्णा पेट्रोल पंप के पास दो बाडों में दबिश देकर लगभग 30 जनों को दबोचा है। पिछले कई दिनों से विशेष अभियान चलाकर शराब की दुकानों के आसपास बैठकर शराब पीने उत्पात मचाने शराब पीकर राह चलते लोगों को परेशान करने के मामले में अब तक कई कार्यवाहियों को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस के अनुसार यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।