बीकानेर में लगातार चैन स्नेचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। ऐसी खबर आज फिर सामने आयी है। चैन स्नेचिंग की घटना जेएनवीसी थाना क्षेत्र के पांच नम्बर सेक्टर की है। जहां पर शाम के समय महिला के गले से अज्ञात लोग चैन छीनकर ले गए। इस सम्बंध में पीडित पक्ष थाने पहुंचा और अपनी आपबीती बतायी। जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर रही है। बता दें कि बीते दिनों कोटगेट थाना क्षेत्र में भी ऐसी घटना सामने आयी थी।