बीकानेर। अधेड़ द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के लाहोटी चौक की है। जहां पर लम्बे समय से बीमार चल रहे 48 वर्षीय जयकिशन जोशी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार जयकिशन लम्बे समय से बीमार चल रहा था और मानसिक स्थिति खराब होने के चलते आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर बागड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।