पिस्टल से फायर और गाड़ी में तोडफ़ोड़ करने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर । पिस्टल से फायर करने और गाड़ी में तोडफ़ोड़ करने का एक मामला सदर थाने में दर्ज किया गया है। रानी बाजार क्षेत्र में बाबा रामदेव टेन्ट हाउस के समाने रहने वाले सलमान पंवार पुत्र मंजूर अली और भुट्टों का बास निवासी सलमान पुत्र अनवर अली ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है

दोनों परिवादियों ने पुलिस को बताया कि आठ फरवरी को रात करीब साढ़े 11 बजे मेजर पूर्ण सिंह डेरे के समीप भुट्टा बास में अलताफ भुट्टा, पवन बिश्नोई, सीताराम कस्वा हाथ में पिस्टल और साजिद सिकंदर, आईदान हाथ में लोहे के सरिए और पाइप लेकर आए।

इस दौरान अलताफ , सीताराम और पवन बिश्नोई ने उन दोनों पर गोलियां चलाई। इस दौरान परिवादी जान बचाने के लिए अपनी गाड़ी छोडक़र भागे। आरोप है कि हथियार लेकर आए अभियुक्तों ने गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और अपनी गाड़ी से टक्कर मारी।फिर बिना नम्बरों की गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच बैगराज उप निरीक्षक को सौंपी है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*