बीकानेर। गुरुवार को जस्सूसर गेट के बाहर विंग्स स्कूल में उस समय दिक्कत हो गई जब कक्षा 10वी के बच्चों के सिर चकराने लगे, घबराहट और खांसी शुरू हो गई । माहौल खराब होता देख स्कूल प्रशासन ने बच्चों को तत्काल कोठारी अस्पताल ले जाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार विंग्स स्कूल में पढ़ने वाले 10 वीं के किसी छात्र ने बाज़ार से खरीदकर लाये गए एक स्प्रे का कक्षा में छिड़काव कर दिया था। क्लास में स्प्रे छिड़कने के बाद पूरे क्लास में बैठें बच्चों की हालत खराब होने लगी। हालांकि इससे कोई बड़ी समस्या तो नही हुई मगर एकबारगी स्कूल प्रशासन तनाव में ज़रूर आ गया। स्कूल प्रशासन ने बातचीत में बताया कि सभी बच्चें स्वस्थ है। किसी बच्चें ने स्प्रे कर दिया था।
सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार पूरी कक्षा में एकबारगी दिक्कत हो गई थी। इस स्प्रे के असर के चलतें खांसी, घबराहट,सिर दर्द और चक्कर आने जैसे लक्षण बच्चों में दिखने लगे थे। हालांकि जिन बच्चों को ज्यादा दिक्कत हुई उन्हें तुरंत कोठारी अस्पताल दिखा दिया गया। अब स्थिति सामान्य है।