बीकानेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को अनेक स्थानों पर कार्रवाई कर दूध तथा दूध से बने उत्पादों के सैंपल लिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम. अबरार पंवार ने बताया कि विभाग की ओर से दूध व दूध से बने पदार्थों को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत गांव मानायन (नोखा) में मावा बनाने वालों पर कार्रवाई की गई। मावे व घी के सैम्पल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं। मौके पर 280 किलो सड़ा हुआ मावा नष्ट करवाया गया। विभाग के एफएसओ भानुप्रताप सिंह, सुरेन्द्र कुमार व श्रवण वर्मा ने टीम के साथ कार्रवाई की।