बीकानेर। राजमार्ग-62 पर शुक्रवार रात को लूणकरनसर थाना क्षेत्र के ग्राम हरियासर व मलकीसर में चोर मोटर वाइडिंग की तीन दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपयों का तांबा व तार चोरी कर ले गए। लूणकरनसर थानाधिकारी चन्द्रजीत सिंह भाटी ने बताया कि शुक्रवार रात्रि में हरियासर व मलकीसर बस स्टैंड पर मोटर वाइंडिंग की दुकानों से अज्ञात चोरों ने चोरी की। हरियासर में पीङित दुकानदार श्रीकृष्ण सुथार ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके का मुआयना कर जानकारी एकत्रित की। दुकानदार श्रीकृष्ण ने बताया कि तांबे के तार सहित अन्य सामान चोरी हुआ है। वहीं मलकीसर में भी राकेश की दुकान से तांबे की तार चोरी होने की जानकारी मिली है।
बस में सूटकेस से आभूषण व नगदी पार
बज्जू. बस में जा रही महिला के सूटकेस से सोने चांदी के आभूषण व नकदी चोरी होने का मामला मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार राजूसिंह निवासी बिठनोक ने मामले में बताया कि शुक्रवार दोपहर उसकी पत्नी शोभाकंवर बज्जू से पूनमसिंह की ढाणी के लिए एक निजी बस में बैठी थी। उसके पास एक सूटकेस था। शाम को घर पहुंचकर देखा कि सूटकेस में रखा सोने का एक हार, एक मंगलसूत्र ,एटीएम , तीन हजार नकदी तथा आवश्यक कागजात नहीं मिले जो की बस में यात्रा के दौरान गायब हो गए। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है।